The Indian Navy forced China's People's Liberation Army research ship to return after it entered India's exclusive economic zone (EEZ) in the Andaman Sea. Asked about the incident during a press conference, Navy chief Admiral Karambir Singh said anyone operating in "our region, will have to notify the Indian Navy".
भारतीय नौसेना ने चीन को करारा जवाब दिया है। भारतीय सुमद्री सीमा में घुसे चीन के एक संदिग्ध जहाज को नौसेना ने खदेड़ दिया है। इसकी जानकारी नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि भारत किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है। भारतीय नेवी हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती मौजूदगी पर ध्यान दे रही है।
#IndianNavy #IndianNavyDay #IndianNavyAction